Special Train for New Year: नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ घूमने जानें का प्लान बनाते है. ऐसे में पर्यटन स्थलों पर जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर से सात जनवरी तक एक पखवाड़े के लिए चलाई जाएगी. इस ट्रेन के चलने से जयपुर-दिल्ली के बीच के यात्रियों को मदद मिलेगी. हालांकि, स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने आर्डर जारी किया हैं.
Special Train:10 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव
आपको बता दें कि जयपुर-दिल्ली-रींगस वाया नीमकाथाना-नारनौल होते हुए यह ट्रेन गुजरेगी, जिसे लेकर यात्रियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. दरअसल, रेलवे ने नए साल यानी 2024 में अलग-अलग रूटों पर 10 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव बनाया है.
इन ट्रेनों में 9 ट्रेन दो से तीन ट्रिप के लिए चलाई जाएगी. जबकि जयपुर-दिल्ली के बीच वाया नीमकाथाना-नारनौल स्पेशल ट्रेन को 7 जनवरी तक नियमित संचालन का प्रस्ताव है. इससे जयपुर-दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी. ये स्पेशल ट्रेन रींगस नीमकाथाना- नारनौल रेवाड़ी होते हुए जयपुर से दिल्ली के लिए जाएगी.
3 नियमित और 2 साप्ताहिक ट्रेनों को होगा संचालन
वहीं, दिल्ली से रेवाड़ी-नारनौल रींगस होते हुए दो साप्ताहिक और तीन नियमित ट्रेन हैं, मगर यह जयपुर के बजाय रींगस-फुलेरा होते हुए अजमेर से आगे जाती हैं. जयपुर के लिए सिर्फ भिवानी-डेहर का बालाजी एक पैसेंजर ट्रेन हैं और इसका संचालन भी जयपुर जक्शन से होने के बजाय डेहर का बालाजी स्टेशन से होता है. ऐसे में जयपुर से रेवाड़ी रूट पर यात्रियों को आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अब शीतकालीन अवकाश और नए साल में यात्रियों की संख्या के बढ़ने की उम्मीद है और इसी को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-जयपुर के बीच नई स्पेशल ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव किया गया है, जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़े:- Christmas Cake: क्रिसमस पर घर में ही बनाएं एगलेस चॉकलेट केक, ये है सिंपल रेसिपी