National Sports Awards: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामों की घोषणा कर दी गई है. इसमें भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत कुल 26 खिलाड़ियों के नाम शामिल है, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, भारत के दो ऐसे युवा बैंटमिंटन स्टार को चुना गया है जिन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि इस वर्ष के लिए खेल रत्न पुरस्कार चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी को दिया जाएगा. इन दोनों प्लेयरस ने दुनियाभर में बैडमिंटन युगल में भारत का नाम रोशन किया है. दरअसल, इन सभी नामों की पुष्टि खेल मंत्रालय ने की है.
26 एथलीट्स अर्जुन अवॉर्ड से होंगे सम्मानित
हालांकि यह सम्मान खिलाड़ियों को राष्ट्रपति के हाथों जनवरी में दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन नौ जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा. खेल मंत्रालय के अनुसार 26 एथलीट्स अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे. बता दें कि सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों का चयन उस साल उनके प्रदर्शन को देखते हुए किया जाता है. साल के प्रदर्शन को देखकर खेल विभाग उनके नाम की सिफारिश करती है.
मंत्रालय ने जारी की सूची
हालांकि खेल मंत्रालय के अनुसार, अलग-अलग समितियों की सिफारिशों के आधार पर किया जाता है. इसके साथ ही पूरी जांच पड़ताल के बाद सरकार ने इन सभी खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड के लिए चुना है. मंत्रालय के द्वारा सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं की सूची भी जारी कर दी गई है.
यह भी पढ़े:- Winter Health Tips: सर्दियों में गुड़ के साथ इन चीजों का करें सेवन, आसपास भी नहीं भटकेगी बीमारी