Pakistan Earthquake: एक बार फिर भूकंप के झटकों से पाकिस्तान की धरती डोली. शुक्रवार की सुबह इस्लामाबाद, रावलपिंडी और उसके आसपास में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है.
इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मापी गई 4.4 तीव्रता
भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में सुबह 5:30 बजे के आसपास तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. 16 किलोमीटर भूकंप की गहराई दर्ज की गई है.
घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप का झकटा महसूस होते ही भयवश तमाम लोग घरों से बाहर निकल गए. हालांकि, एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद और रावलपिंडी क्षेत्र में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
पहले भी महसूस किए जा चुके है भूकंप के झटके
मालूम हो कि पिछले महीने ही गिलगित में रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (NSMC) ने गिलगित और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों की पुष्टि की है, जिसमें जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अक्टूबर में रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाले हल्के भूकंप ने सिंध प्रांत की राजधानी कराची के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित किया था. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र इस्लामाबाद के अनुसार, भूकंप की गहराई 15 किलोमीटर दर्ज की गई, जिसका केंद्र कराची के कायदाबाद इलाके के पास था.