Terror Attack: घटनास्थल पर पहुंची NIA, पूछताछ के लिए कई हिरासत में, तलाशी अभियान जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Terror Attack: शुक्रवार को जम्मू संभाग के जिला पुंछ और राजोरी में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चल रहा है. पुंछ के बफलियाज में घटना स्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पहुंची है. टीम ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है. जीओसी 16 कोर लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. इसके साथ ही राजोरी-पुंछ रेंज के डीआईजी डॉ. हसीब मुगल सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं.

जम्मू-पुंछ-राजोरी हाईवे पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा
उधर, दोनों जिलों में मुख्य चौक-चौराहों के साथ ही एलओसी से लगते मार्गों पर नाके बढ़ाए गए हैं. जम्मू-पुंछ-राजोरी हाईवे पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके साथ ही जिलों के जंगली और पहाड़ी इलाकों को खंगाला जा रहा है. डेरा की गली में गहन सर्च ऑपरेशन जारी है. यहीं पर गुरुवार को आतंकियों ने घात लगाकर दो सैन्य वाहनों को निशाना बनाया था.

आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर किया था हमला
मालूम हो कि पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में बृहस्पतिवार की दोपहर 3:45 बजे भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में चार सैनिक बलिदान हो गए. दो घायल हैं. दहशतगर्दों ने ग्रेनेड दागे, फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.
दो जवानों के शव क्षत-विक्षत भी कर दिए गए. कुछ जवानों के हथियार भी लेकर भागने की आशंका है. पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. राजोरी और पुंछ की सीमा पर घटनास्थल का इलाका पड़ता है.

शहादत का बदला लिया जाएगा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि पुंछ में पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय सेना के दो वाहनों पर कायरतापूर्ण हमला किया. सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके को घेर लिया है और जल्द ही हमारे सैनिकों की शहादत का बदला लिया जाएगा.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This