UP Tourist Spots: नए साल पर कहीं घूमने का है प्ला‍न, बेस्ट है यूपी के ये स्थान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Tourist Spots: अगर आप भी घूमने के शौकीन है और आपको नई-नई जगहें एक्सप्लोर करना आपको अच्छा लगता है तो इस नव वर्ष पर आप उत्तर प्रदेश के इन जगहों पर घूमने का प्‍लान बना स‍कते है. भारत के यूपी में ऐसी कई जगह हैं जहां आपको शानदार फोटोग्राफी से लेकर संस्कृति की अनौखी छटा देखने को मिलेगी जोकि बेहद ही मनमोहक होता है.

आप यहां एक ओर काशी विश्वनाथ का फेसम मंदिर का दर्शन कर सकते है तो वहीं दूसरी ओर कतर्निया घाट में आप जंगल सफारी का भी मज़ा ले सकते हैं. वहीं अलकनंदा में क्रूज की सवारी की तो बात ही अलग है. ऐसे में अगर आप न्‍यू ईयर पर कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपके यूपी के इन जगहों का रूख जरूर करें.

उत्‍तर प्रदेश के इन जगहों का करें रुख

ताज महल

आगरा का ताजमहल अपनी खूबसूरती के वजह से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. वहीं, ये दुनिया के सात अजूबों में भी शामिल रहा है. ऐसे में भारत समेत दुनिया भर से जो लोग भी आगरा घूमने आते हैं वो एक बार ताजमहल देखने जरूर जाते हैं. बता दें कि ताजमहल को प्रेम का प्रतीक भी कहा जाता है, जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था.

बुलंद दरवाजा

आगरा में ताजमहल के अलावा आप फतेहपुर सीकरी जाकर बुलंद दरवाजा देख सकते हैं. यहां अकबर ने सूफी संत सलीम चिश्ती के सम्मान में इसे बनवाया था. बता दें कि ये फतेहपुर सीकरी आगरा कैंट से 40 किलोमीटर दूर स्थित है जोकि भारत का सबसे बड़ा दरवाजा है. जिसकी ऊंचाई  करीब 54 मीटर है.

वाराणसी

भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी को शायद ही कोई ऐसा होगा जो न जानता हो. बनारस के घाट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. यहां हर रोज होने वाली गंगा आरती हर को मंत्रमुग्‍ध कर देती है. बता दें कि वाराणसी हिंदूओं का एक पवित्र धार्मिक शहर है. वहीं प्रयाग घाट, अस्सी घाट और मणिकर्णिंका घाट वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध घाटों में से हैं.

कतर्निया घाट

यदि आप भी वाइल्ड लाइफ के शौकीन है तो कतर्निया घाट में आपको प्रकृति से जुड़ी कई चीजें देखने को मिल सकती हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित कतर्निया वन्यजीव अभयारण्य के लिए बेहद ही प्रसिद्ध है. यहां आपको कई सारे जानवर देखने को मिलेंगे और आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं.

अलकनंदा

यदि आपको क्रूज की सवारी करना पंसद है तो इसका इसका मौका आपको यूपी में ही मिल जाएगा. बता दें कि अलकनंदा एक क्रूज है, जो वाराणसी में गंगा नदी में चलता है. आप यहां क्रूज से अलकनंदा नदी और वाराणसी के घाटों को घूम सकते हैं.

इसे भी पढ़े:- भारत में इन जगहों पर अलग-अलग परंपराओं के साथ मनाया जाता है नया साल, जानिए कहां की क्या है संस्कृति

Latest News

Stock Market: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक...

More Articles Like This