Bhavya-Pari Marriage: शादी के बंधन में बंधे BJP विधायक भव्य और IAS परी, तीन राज्यों में होगा रिसेप्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhavya-Pari Wedding: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र तथा पूर्व सांसद कुलदीप बिश्‍नोई के बेटे विधायक भव्य विश्नोई आईएएस परी बिश्‍नोई के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. बता दें कि भव्य और परी की शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में उदयसागर झील के बीच टापू पर बनी राफेल्स होटल में हुई. वहीं, शादी से पहले हल्दी और मेहंदी की भी रस्में हुईं, जिसमें भव्य और परी दोनों के परिवारों को एक साथ देखा गया.

होटल के गार्डन में हुई शादी

शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे होटल से बरात निकली, जिसमें घोड़े पर सवार दूल्‍हें भव्‍य क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आए तो वहीं परी लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. बता दें कि शादी होटल के गार्डन में हुई. वहीं जब बाराती नाचते गाते होटल के गार्डन में पहुंचे तो दुल्हन परी के घरवालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इससे पहले गुरूवार को हल्दी की रस्म हुई जिसमें परी विश्नोई पिंक कलर के शूट में नजर आईं.

3 राज्यों में होगा रिसेप्शन

भव्य और परी की शादी के बाद अब 24 दिसंबर को  राजस्थान के पुष्कर में पहला रिसेप्शन होगा, जिसमें करीब 30 से 40 हजार लोग शामिल होंगे. वहीं, पुष्कर के बाद दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को हरियाणा के आदमपुर में होगा. दरअसल, आदमपुर को विश्नोई परिवार का गढ़ माना जाता है और वर्तमान में भव्य यहीं से विधायक हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख से ज्यादा मेहमान पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि यहां 55 गांव के लोगों को न्‍यौता दिया गया है.

वहीं, तीसरा और आखिरी ग्रेंड रिसेप्शन दिल्‍ली में 27 दिसंबर को आयोजित होगा. इस रिसेप्‍शन में राजनीति जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे. हालांकि इस कार्यक्रम में 30 से 35 हजार लोगों के शामिल होने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़े:- Bhagyashree Movie: ‘मैंने प्यार किया’ के शूट के दौरान भाग्यश्री ने छुपाया एक बड़ा सच, अब सालों बाद किया रिवील

Latest News

India Russia Relation: भारत से यूक्रेन नहीं भेजा गया गोला-बारूद, विदेशी मीडिया फैला रहा अफवाह

India Russia Relation: भारत और रूस के बीच पारंपरिक दोस्ती और गहरे संबंधों में विदेशी मीडिया दरार डालने की...

More Articles Like This