MP Crime: मध्य प्रदेश के सागर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संर्घष हुआ. मारपीट के दौरान लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी के साथ ही जमकर फायरिंग हुई. इस मारपीट में जहां महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गया. उनका उपचार चल रहा है. यह घटना शुक्रवार की देर रात मंडीबामोरा पुलिस चौकी के ग्राम शेखपुरा में हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एक साथ कई लोगों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, शेखपुरा में रात करीब साढ़े 9 बजे किसी बात को लेकर रूपेंद्र यादव, मलखान यादव का गांव के ही निर्भय यादव, नितिन यादव और कुछ अन्य लोगों से झड़प हो गई. मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. इसी बीच नितिन, निर्भय और कमल यादव सहित कई लोगों ने बंदूक, कुल्हाड़ी, लाठियां लेकर मलखान यादव के घर पर हमला बोल दिया.
की अंधाधुंध फायरिंग
आरोपियों ने मलखान के घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और धारदार हथियारों से हमला करने लगे. इस हमले में मलखान यादव की पत्नी सरस्वती के सिर के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों से कुल्हाड़ी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. साथ ही रूपेंद्र के शरीर पर 18 से अधिक छर्रे लगे. वहीं मलखान यादव, हरिसिंह यादव, पार्वती यादव व विमला यादव सहित नरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए.
घायलों का चल रहा उपचार
तत्काल सभी घायलों के साथ ही गांव के कुछ लोग रात में ही मंडीबामोरा पुलिस चौकी पहुंचे. पुलिस ने घायलों को मंडीबामोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां उपचार न मिलने पर उन्हें बीना अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टर ने सरस्वती यादव और रूपेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मलखान यादव व हरिसिंह यादव की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का बीना अस्पताल में उपचार चल रहा है.
आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर आगासौद सहित खिमलासा थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरपितों की तलाश में जुट गई. वहीं, शनिवार सुबह एसडीओपी प्रशांत सुमन, खिमलासा थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले सहित पुलिस बल अस्पताल में पहुंचा और पीड़ित पक्ष का बयान लिया.
घटना से गांव में दहशत
जिन लोगों ने हमला किया, उनमें से निर्भय यादव, नितिन यादव और कमल यादव जिला बदर किए गए थे. मृतक के स्वजनों ने बताया कि उनका क्षेत्र में पहले से ही आतंक है. इस घटना से गांववासियों में दहशत व्याप्त हो गया है. स्वजनों ने बताया कि आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने इतनी गोलियां चलाई है कि दीवारों पर भी निशान पड़ गए हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.