शादी के बंधन में बंधे भव्य विश्नोई-IAS परी बिश्नोई, देखें तस्वीरें
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे विधायक भव्य विश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई शादी के बंधन में बंध गए हैं.
भव्य और परी की शादी राजस्थान के होटल राफेल्स में हुई. शादी से पहले दोपहर में हल्दी और मेहंदी की भी रस्में हुईं, जिसमें भव्य और परी का परिवार एक साथ नजर आया.
राजस्थान में हुई इस शादी में भव्य क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आए तो वहीं परी लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
हल्दी की रस्म में परी विश्नोई पिंक कलर के सूट में नजर आईं, इन तस्वीरों में परी ने अपने हाथों में भव्य के नाम की मेहंदी रचाई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भव्य और परी की शादी के बाद 24 दिसंबर को राजस्थान के पुष्कर में पहला रिसेप्शन होगा, जिसमें लगभग 30-40 हजार लोग शामिल होंगे.
पुष्कर के बाद दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को हरियाणा के आदमपुर में होगा. आपको बता दें कि आदमपुर को विश्नोई परिवार का गढ़ माना जाता है और वर्तमान में भव्य यहीं से विधायक हैं.
ऐसे में इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख से ज्यादा मेहमान पहुंच सकते हैं. इसके बाद तीसरा और आखिरी रिसेप्शन 27 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा.
इसमें राजनीति जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 30-35 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है.
भव्य विश्नोई और परी विश्नोई ने इसी साल अप्रैल महीने में सगाई की थी. सगाई के बाद कपल 22 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंध गया.
भव्य ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से गवर्नमेंट एंड इकोनॉमिक्स में बैचलर ऑफ साइंस.
हावर्ड विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन में मास्टर और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से समकालीन भारत में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है.
वहीं परी विश्नोई ने स्कूली शिक्षा अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की, उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.
उन्होंने एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की भी डिग्री हासिल की है. परी ने तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास की, जिसमें उनकी ऑल इंडिया 30वीं रैंक थी.