UP Development News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से गुरुग्राम और फरीदाबाद से नोएडा की यात्रा करने वालों के लिए जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बता दें कि यमुना नदी पर बने मंझावली पुल को जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस पुल के बन जाने से यायात्रियों को काफी सहुलियत होगी. जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है. कुछ दिनों पहले ही जिलाधिकारी ने पुल के निर्माण में लगी एजेंसियों के अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी का निर्देश
इस पुल के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फरवरी के मध्य तक काम पूरा नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डीएम ने कहा कि श्रम शक्ति बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाए जिससे आसानी से और समय से काम को पूरा किया जा सके. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-प्रदेश सरकार ने सड़क बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है और समय रहते सड़क निर्माण का काम पूरा करने आश्वासन दिया है. इस पुल को लेकर हरियाणा राज्य के लोक निर्माण विभाग (भवन और सड़कें) के अधिकारियों की मानें तो आश्वासन दिया गया है कि फरवरी तक पुल पर यातायात शुरू करवा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Indian Wrestling Association: खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, संजय सिंह समेत पूरा नया कुश्ती संघ निलंबित
20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण
आपको बता दें कि गुरुग्राम से मंझावली यमुना पुल तक रेडलाइट फ्री कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है. वर्तमान में मंझावली पुल से खेड़ी पुल तक चार लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क के 9 किलोमीटर का निर्माण पूरा किया जा चुका है. जानकारी दें कि लगभग 20 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 97 करोड़ रुपये की लागत आएगी. उत्तर प्रदेश सरकार भी लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगी. यूपी सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया जा चुका है. आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. समय रहते ही इस निर्माण कार्य को पूरा भी कर लिया जाएगा.
फरीदाबाद से ग्रेनो जाना होगा आसान
आपको बता दें कि मंझावली में यमुना नदी पर हो रहे पुल निर्माण और लिंक रोड बन जाने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा आना जाना काफी आसान हो जाएगा. वर्तमान में किसी को दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाना होता है तो वो कालिंदी कुंज होकर अपनी यात्रा को पूरा करता है. इस यात्रा में करीब 2 घंटे का समय लगता है. जैसे ही मंझावली यमुना पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा इससे फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी भी पहले से कम होगी.