Buddhist Course: यूजीसी ने चार ऑनलाइन बुद्धिस्ट कोर्स को दी मंजूरी, जनवरी में होगा एडमिशन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Buddhist Course: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)  ने चार ऑनलाइन बुद्धिस्‍ट कोर्स को मंजूरी दे दी है, जिससे जनवरी 2024 सेमेस्टर से छात्रों को चार ऑनलाइन बुद्धिस्ट कोर्स में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. इन बुद्धिस्‍टों में हिस्ट्री ऑफ इंडियन बुद्धिज्म, बुद्धिस्ट टूरिज्म, बुद्धिस्ट फिलॉसफी, अभिधर्म (पाली) शामिल हैं.

बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इन कोर्स को यूजीसी (क्रेडिट फ्रेमवर्क फॉर ऑनलाइन लर्निंग कोर्स थ्रू स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स ) रैग्लयूलेशन 2021 के अंतर्गत मंजूरी दी है.

बुद्धिस्ट कोर्स में पढ़ाई करने का मिलेगा मौका

यूजीसी की ओर से मंजूरी मिले इन बुद्धिस्‍ट कोर्सो में जनवरी 2024 में एडमिशन होगा और मई के महिने में परीक्षा होगी. बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों को एक पत्र लिखा गया है.

इस पत्र में कहा गया है कि जनवरी सत्र से छात्रों के पास ऑनलाइन बुद्धिस्ट कोर्स में पढ़ाई करने का मौका भी उपलब्ध है. हालांकि इन कोर्सो की अवधि 15 हफ्ते के होंगे, जिसमें प्रति कोर्स के लिए चार क्रेडिट मिलेंगे. वहीं, इन कोर्स की पढ़ाई के बाद क्रेडिट ट्रांसफर होकर छात्रों की डिग्री में जुड़ जाएंगे.

भारत बुद्धिस्ट कल्चर और टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्वयं प्लेटफार्म पर बौद्ध धर्म पर अध्ययन के चार कोर्स चलेंगे. इन कोर्स को इस वजह से मंजूरी मिली है, क्योंकि भारत बुद्धिस्ट कल्चर और टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र है. बुद्धिस्‍ट कोर्स के लिए भारत के अलावा अन्य देशों के छात्र रजिस्‍ट्रेशन करके पढ़ाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:- SBI Clerk Admit Card: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की तिथियां घोषित, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This