Patna HC Assistant: पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, इस दिन होगी सीपीटी परीक्षा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Patna HC Assistant Results 2023: पटना उच्च न्यायालय ने सहायक भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल patnahighcourt.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का परिणाम पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा में उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है. दरअसल, पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती परीक्षा 13 अगस्त, 2023 को आयोजित की गई थी.

नोटिस में कहा गया कि…

पटना उच्च न्यायालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि “जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा के सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी (जैसा कि विज्ञापन में निर्धारित है) दोनों भागों में न्यूनतम योग्यता मानदंड प्राप्त कर लिया है, उन्हें उपलब्धता के मुताबिक विज्ञापित रिक्ति के मुकाबले तीन गुना का अनुपात में परिणाम की तैयारी के लिए (योग्यता-वार) ध्यान में रखा गया है. ”

कुल इतने उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

हालांकि मेरिट सूची के अनुसार, कुल 1,959 उम्मीदवारों ने कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (CPT) और साक्षात्कार दौर के लिए अर्हता प्राप्त की है. वहीं, सीपीटी (CPT ) अस्थायी रूप से 17 और 18 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा. बता दें कि CPT के लिए भी जल्‍द ही इसके आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

सीपीटी परीक्षा के प्रकार

बता दें कि सपीटी (Computer Proficiency Test) परीक्षा की अवधि कुल 30 मिनट की होगी, जिसके लिए कुल 25 अंक मिलेंगे. जिसमें 10 अंको की एमएस वर्ड पर वर्ड प्रोसेसिंग, 10 अंकों की एमएस एक्सल पर स्प्रेड शीट, 5 अंक की इंटरनेट प्रोफिशिएंसी शामिल है. वहीं, अभ्‍यर्थी को अर्हता प्राप्त करने के लिए कम से कम 10 अंक प्राप्‍त करने होंगे.

इसे भी पढ़े:- SBI Clerk Admit Card: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की तिथियां घोषित, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This