Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में सरकार गठन के बाद कैबिनेट विस्तार का इंतजार था, जिसपर आज विराम लग गया. मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. आज सुशासन दिवस के मौके पर राज्य में कैबिनेट का विस्तार हुआ है. आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल में 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
28 मंत्रियों ने ली शपथ
इन मंत्रियों में 18 विधायक कैबिनेट मिनिस्टर, 6 नेताओं को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ये कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया गया. जिन विधायकों को आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई उनमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, कुवंर विजय शाह, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह और विश्वास सारंग का नाम शामिल है.
#WATCH मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग और अन्य पार्टी विधायकों ने भोपाल में मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
कुल 28 भाजपा नेता मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास… pic.twitter.com/3AogYZNTfr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2023
कई बार दिल्ली दौरे के बाद मंत्रियों के नाम पर लगी मुहर
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव कई दिनों से लगातार दिल्ली जा रहे थे. अपने दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जानकारी दें कि लंबे मंथन के बाद कैबिनेट के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई है.
एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘आज ‘सुशासन दिवस’ है और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. आज मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आज जो सरकार बनेगी वह पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए काम करेगी…”