Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या समेत देश भर के राम भक्तों को अब केवल 22 जनवरी 2024 का इंतजार है. इस दिन भगवान रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस बीच अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस कार्यक्रम के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है. देश भर के तमाम विशिष्ट जनों को निमंत्रण भेजने का काम किया जा रहा है. ऐसे में एक जानकारी सामने आई है कि इस कार्यक्रम में किसी भी राज्य के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. इसको लेकर बकायादा कारण भी बताया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. इस परिस्थिति में राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करा पाना सुरक्षाकर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम में देश भर के राज्यों के सीएम और राज्यपालों को न्योता नहीं भेजा जाएगा. वहीं, मेजबान प्रदेश होने के कारण इस कार्यक्रम में केवल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: ननिहाल के चावल तो ससुराल के मेवे से भोग लगाएंगे रामलला सरकार, गुजरात की अगरबत्ती से महकेगी अयोध्या
इस विशेष मुहूर्त में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जहां जोरों से चल रही है, दूसरी ओर इसके लिए शुभ मुहूर्त 1 मिनट 24 सेकेंड है. यानी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी. काशी के पंडितों द्वारा निकाली गई शुभ मुहूर्त में ये तय किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर द्रविड़ बंधु पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पंडित विश्वेश्वर शास्त्री ने कहा कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा. अर्थात 1 मिनट 24 सेकेंड में प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा. आपको बता दें कि इस शुभ मुहूर्त की शुद्धि भी की जाएगी. इसे काशी के विद्वान पंडितों के मौजूदगी में संपन्न किया जाना है.
ये वीआईपी होंगे शामिल
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अब अंतिम चरण में है, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुल 7 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा. इसमें 3 हजार VVIP होंगे. अभी तक पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत 3 हजार VVIP को न्योता भेजा जा चुका है. वहीं, इस सूची में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत का नाम भी है. वहीं, देश भर के 4000 साधु-संतों को निमंत्रण भेजा जा चुका है.