UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पारिवारिक कलह का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां सास-बहू का झगड़ा सुन न सिर्फ पुलिस हैरान हुई, बल्कि आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…
दरअसल, सहारनपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अचानक थाने पहुंच गई. महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी सास दिनभर रील और सास-बहू का सीरियल देखकर फोन का डेटा खत्म कर देती हैं. जब मेरे फोन का डेटा खत्म हो जाता है, तब वह धीरे से जाकर सो जाती हैं. बहू ने सास कि शिकायत करते हुए थानेदार से कहा कि मैं सास की हरकतों से परेशान होकर थाने आई हूं. मुझे न्याय चाहिए.
बहू ने लगाया ये आरोप
बहू ने सास पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया “सास हमेशा किसी ना किसी बहाने से फोन मांग लेती हैं. कभी वह कहती हैं कि बहन से बात करनी है तो कभी कहती हैं कि मायके में बात करनी है. यह कहकर वह फोन ले लेती हैं. फिर दिनभर रिल्स और सीरियल देखकर फोन का डेटा खत्म कर देती हैं. बहू ने बताया कि जब मैं अपना काम खत्म कर मोबाइल देखती हूं तो डेटा खत्म रहता है.”
ये भी पढ़ें- Bihar News: मास्टर साहब भूल गए शराब न पीने की शपथ, स्कूल के किचन में बैठकर छलका रहे थे जाम
बहू को मजबूरन आना पड़ा थाना
बहू ने शिकायत के दौरान आगे बताया कि कुछ दिन ऐसा होता रहा, तब मैंने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन जब लगातार वह ऐसा करने लगीं तो मैंने जब उनसे पूछा तो वह झगड़ा करने लगीं. उन्होंने इसके लिए गाली-गलौज भी किया. इसको लेकर मैंने जब पति से बात की तो उन्होंने भी अपनी मां की साइड ली और मुझे ही समझाने लगे. इसके बाद मुझे मजबूरन थाने आना पड़ा.
जानिए फिर पुलिस ने क्या किया?
इस पूरे मामले पर सहारनपुर के सदर बाजार थाना प्रभारी प्रवेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला सास द्वारा मोबाइल डेटा खत्म करने की शिकायत लेकर पहुंची थी और न्याय की मांग कर रही थी. वह अपनी सास से अलग रहने की जिद कर रही थी. इसके बाद महिला की सास और उसके पति को थाने बुलाया गया. सभी के बीच समझौता करवाकर घर भेजा गया.