Vrat Tyohar In Paush Month 2024: आज 27 दिसंबर को पौष माह के कृष्ण की प्रतिपदा तिथि है. यानी आज से पौष माह की शुरुआत हो गई है. पौष का महीना सूर्यदेव और पितरों की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. इस महीने सूर्यदेव की पूजा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. पौष माह में कब कौन-से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. देखिए पौष माह के व्रत त्यौहारों की पूरी लिस्ट…
आपको बता दें कि पौष महीने में मकर संक्रांति, सफला एकादशी जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार आएंगे. देखिए पौष माह में पड़ने वाले सभी व्रत-त्योहारों की लिस्ट
पौष माह 2024 व्रत-त्योहार (Paush Month 2024 Vrat-Tyohar List)
- 28 दिसंबर 2023 – गुरु पुष्य योग (गुरु पुष्य योग में खरीदारी और मांगलिक कार्य करना शुभ माना जाता है.)
- 30 दिसंबर 2023 – अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत (अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत भगवान गणेश की आराधना की जाती है.)
- 7 जनवरी 2024 – सफला एकादशी (सफला एकादशी व्रत के प्रभाव से साधक पाप कर्मों से मुक्ति पाता है.)
- 9 जनवरी 2024 – भौम प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि (ये दोनों ही व्रत शिव जी को समर्पित है. इससे वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.)
- 11 जनवरी 2024 – पौष अमावस्या ( हिंदू धर्म में पौष अमावस्या तिथि पितरों के तर्पण के लिए खास मानी जाती है.)
- 14 जनवरी 2024 – पौष विनायक चतुर्थी ( इस दिन गणेश जी की पूजा विशेष रूप से की जाती है.)
- 15 जनवरी 2024 – मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण (दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तर दिशा की ओर गति करते हैं. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है.)
- 17 जनवरी 2024 – गुरु गोबिंद सिंह जयंती (इस दिन सिखों के आखिरी और दसवें गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था.)
- 21 जनवरी 2024 – पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंण एकादशी ( इस एकादशी व्रत को करने से संतान संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है.)
- 23 जनवरी 2024 – भौम दूसरा प्रदोष व्रत ( इस व्रत में भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है.)
- 25 जनवरी 2024 – पौष पूर्णिमा (पौष माह की पूर्णिमा तिथि पर लक्ष्मी-नारायण की पूजा की जाती है. यह व्रत जीवन में सौभाग्य लेकर आता है.)
ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Business: कारोबार में होगा मनचाहा मुनाफा, सिर्फ करना होगा ये आसान उपाय
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)