जम्मू-कश्मीरः बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू दौरे पर पहुंचे हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना के उच्च अधिकारियों ने जम्मू एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का स्वागत किया. रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी जम्मू आए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जमीनी हकीकत की जानकारी लेने के लिए पहुंचे. यहां से वह राजोरी के लिए रवाना हुए.
रक्षा मंत्री ने पुंछ हमले में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
रक्षा मंत्री राजनाथ ने राजोरी में सैनिकों को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने पुंछ हमले में बलिदान हुए चार जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राजोरी में सैनिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है, हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है. आपके ऊपर कोई नजर डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की जरूरत होगी उसके लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है…’
राजनाथ सिंह ने सैनिकों की बहादुरी की सराहना की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सेना जम्मू-कश्मीर की धरती से आतंकवाद का सफाया कर देगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे आपकी बहादुरी और दृढ़ता पर विश्वास है… जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खत्म होना चाहिए और आपको इस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप जीत हासिल करेंगे. इसके साथ-साथ आपको लोगों का दिल भी जीतना है.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर जम्मू, पुंछ और राजोरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. तीनों जिलों में मुख्य चौक-चौराहों पर अतिरिक्त नाके लगाए गए. जम्मू और राजोरी में अतिरिक्त नफरी लगाई गई.