Stock Market: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, जानिए किस लेवल पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: एशियाई बाजारों में सकारात्‍मक रुख और अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली. आज सेंसेक्स 700 से भी ज्यादा अंक उछल गया. तीस शेयरों पर आधारित बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में आज शानदार बढ़त दर्ज की गई.

सेंसेक्स (Sensex) में आज सुबह से ही तेजी का माहौल देखने को मिला. सेंसेक्‍स 701.63 अंक यानी 0.98 फीसदी चढ़कर 72,038.43 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह का माहौल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी (Nifty) इंडेक्स में भी दिखा. यह 213.40 अंक यानी 1 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 21,654.75 के लेवल पर बंद हुआ.

Top Gainers

बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर टॉप गेनर रहा. इसका शेयर सबसे ज्यादा 4.23 प्रतिशत चढ़ गया. इसके साथ ही JSW Steel, Tata Motors, Bharti Airtel, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.

Top Losers

वहीं दूसरी ओर, एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 1.21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ.

 ये भी पढ़ें :- UPSC Exam Calendar 2024: नौकरी ही नौकरी…, साल 2024 में होंगी 17 बड़ी परीक्षाएं; होगी बंपर भर्ती

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This