Cinnamon Water Benefits: दालचीनी आपको हर भारतीय किचन में मिल जाएगी. इसकी भीनी भीनी खुशबु से किचन गुलजार होता है. सुगंधित मसाला दालचीनी का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट और सुगंधित बनाने के लिए किया जाता है. यह सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.
आप इसे अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. यह आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, मैंगनीज, कॉपर, जिंक आदि तमाम पोषक तत्वों से भरपूर है. अगर आप नियमित रूप से दालचीनी का पानी पीते हैं, तो आपको कई फायदे मिलेगें. तो आइए जानते हैं, दालचीनी का पानी सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है.
पीरियड्स के दर्द को कम करने में कारगर
ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स में दर्द, ऐंठन आदि तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आपको भी ऐसी प्रॉब्लम होती है तो राहत पाने के लिए दालचीनी का पानी पी सकते हैं.
वजन करें कंट्रोल
इस मसाले में इंसुलिन प्रतिरोध को कम करने की क्षमता पाई होती है, इससे वजन कम होने में मदद मिलेगी. सुबह खाली पेट दालचीनी का पानी पीने से भूख कंट्रोल रहता है, इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
डायबिटीज के मरीज के लिए दालचीनी दवा के रूप में काम करती है. शुगर के मरीज को हर नियमित रूप से दालचीनी का पानी पीना चाहिए.
रोग प्रतिरोधक क्षमता
दालचीनी एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण से लबरेज है. यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मददगार है. अगर आप नियमित रूप से दालचीनी का पानी पीते हैं, तो इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी.
पाचन में सहायता
जो लोग पाचन से जुड़ी समस्या से परेशान हैं उन्हें दालचीनी का पानी पीना चाहिए. पाचन को सुधारने और पेट की अन्य परेशानियों से निजात दिलाने में यह कारगर है.
हृदय स्वास्थ्य
दालचीनी का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है, इससे हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है।
ये भी पढ़ें :- Winter Health Tips: सर्दियों में गुड़ के साथ इन चीजों का करें सेवन, आसपास भी नहीं भटकेगी बीमारी