Amroha: खेत में मिले तेंदुए के दो शावक, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amroha: लगातार तेंदुआ दिखाई देने से अमरोहा जिले के लोगों में भय बना हुआ है. इसी क्रम में अब डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगदासपुर के गन्ने के खेत में तेंदुए के दो शावक मिले हैं. उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. शावकों के मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

किसान के बेटे ने तेंदुएं के शावकों को देखा
जानकारी के अनुसार, गांव में गंगदासपुर गांव में किसान अबरार अली का परिवार रहता है. थोड़ी दूर उनका गन्ने का खेत है. गुरुवार की सुबह उनका बेटा आसिम परिवार के सदस्यों के साथ खेत पर गया था. इसी दौरान उसने गन्ने के खेत की मेड़ पर तेंदुए के दो शावक देखा.

शोर सुन मौके पर पहुंचे लोग
यह देख उसके होश उड़ गए. तत्काल आसिम ने शोर मचा दिया. उसकी आवाज सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों द्वारा सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस और वन विभाग के दरोगा नेमपाल सिंह व राजीव कुमार मौके पर पहुंच गए.

वन विभाग ने शावकों को लिया कब्जे में
ग्रामीण तेंदुए के शावकों को देखने के लिए उत्साहित दिखे. वहीं, पुलिस और वन विभाग की टीम ने लोगों की भीड़ को हटाकर दोनों शावकों को कब्जे में ले लिया. फिलहाल, दोनों शावकों को अमरोहा के जटिवन स्थित डीएफओ कार्यालय में रखा गया है.

डीएफओ एसपी सिंह ने कहा
डीएफओ एसपी सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है. हो सकता है मादा तेंदुआ अपने बच्चों की तलाश में फिर से उसी स्थान पर आ जाए. बच्चे नहीं मिलने की स्थिति में वह हमला भी कर सकती है. इसलिए ग्रामीण सावधान रहे.

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This