Salaar Box Office Collection: प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकार्ड बना रही है. इस मूवी को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ‘सालार 7वें दिन भी कमाई के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रभास का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा रंग ला रहा है कि रोजाना नोटों की बरसात हो रही है, यही रफ्तार कायम रही तो ये मूवी बहुत जल्द ही 500 करोड़ के क्लब का शामिल हो जाएगी. चलिए जानते हैं ‘सालार’ ने रिलीज के 7वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
सालार की 7वें दिन की कमाई
पहले वीकेंड के गुजरने के बाद सालार की कमाई कुछ कम हुई है, लेकिन थमी नहीं है. कमाई का दौर इस कदर तेजी से बढ़ रहा है कि 7वें दिन भी मूवी ने 20 करोड़ रु. की कमाई की है. जिसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. मूवी ने पहले ही दिन 90 करोड़ रु. से ज्यादा की ओपनिंग लेकर जोरदार शुरुआत की थी, जिसका खुमार अब तक लोगों के सिर से नहीं उतरा है. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि अगला वीकेंड भी सालार के नाम ही रहने वाला है.
500 करोड़ के क्लब में एंट्री!
सालार की कमाई के रफ्तार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मूवी जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अगला सोमवार आने से पहले 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बन सकती है. फिल्म ने सिर्फ तीन दिन के भीतर ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर ली है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये कमाई के नए रिकॉर्ड बेहद आसानी से कायम कर सकती है.
‘सालार’ स्टार कास्ट
‘सालार’ का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है. मूवी में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासनटीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, ईश्वरी राव और जगपति बाबू रेड्डी ने अहम रोल प्ले किया है. यह मूवी काल्पनिक शहर खानसार पर आधारित है और दो दोस्तों पर केंद्रित है, जो घटनाओं के दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ के कारण कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं.
ये भी पढ़े: Sajid Khan Death: कैंसर से जंग हार गए ‘मदर इंडिया’ के बिरजू, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस