Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा था, लेकिन खराब मौसम की वजह से सीएम का दौरा कैंसिल हो हो गया है. बताया जा रहा है मौसम की खराबी की वजह से सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.
मालूम हो कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का लोकार्पण करने के साथ ही रोड शो भी करेंगे. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के पहले यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा.
पीएम करेंगे रोड शो
पीएम के रोड शो के दौरान निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है. वहीं, ह्रदय रोग व न्यूरो संबंधी समस्या के लिए शहर के दो बड़े निजी अस्पताल की कैथ लैब व ओटी आरक्षित रहेगी. मंडल के अन्य जिलों से विशेषज्ञ चिकित्सक व उपकरणों से लैस आठ एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस मांगी गई है.
पांच स्थानों पर होगी कोविड जांच
प्रधानमंत्री के दौरे के समय कोरोना जांच के भी इंतजाम रहेंगे. इसके लिए एयरपोर्ट के मुख्य द्वार, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व पुलिस लाइन में एक-एक व एयरपोर्ट के बगल सभा स्थल पर दो बूथ लगेंगे. प्रत्येक बूथ पर एक-एक लैब टेक्नीशियन व लैब सहायक को तैनात किया गया है. एंटीजन किट से संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच होगी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के सीएम योगी को अयोध्या जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका दौरा कैंसिल हो गया.