Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां आज दोपहर सलारपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिर गई. इस हादसे में सगे भाई और मेमेरे भाई सहित तीन बच्चों की जहां मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए. उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
दीवार के पास खेल रहे थे बच्चे
जानकारी के अनुसार, रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर लक्ष्मनपुर गांव निवासी वारिस अली का मकान मिट्टी का बना हुआ है. गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास गांव निवासी मुख्तार (14 वर्ष) पुत्र शमशाद अली, अपने भाई अफ्तार अली (7 वर्ष), मरेजुद्दीन (6 वर्ष) पुत्र समरूद्दीन और ममेरा भाई दरगाह थाना क्षेत्र के गगन चक गांव निवासी नसरुद्दीन (10 वर्ष) पुत्र नूरजादे और भाई इमामुद्दीन (2 वर्ष) खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी की पुरानी दीवार गिर गई, जिसके मलबे में सभी बच्चे दब गए.
तीन ने मौके पर तोड़ा दम, दो का चल रहा इलाज
घटना की जानकारी होते ही परिवार सहित आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में जुट गए. इस हादसे में मुख्तार, अफतार, और ममेरे भाई नसरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इमामुद्दीन और मेराजुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के लोग तत्काल उन्हें बाबागंज अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.