Stock Market: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) ने 2023 के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत की. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 181 अंक नीचे 72,229 के स्तर पर खुला. वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 51 अंक नीचे 21,728 पर कारोबार करते दिखा.

शेयर बाजार (Stock Market) पर दबाव आईटी और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली की वजह से देखने को मिला. आज बीपीसीएल 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप गेनर के रूप में कारोबार कर रहा है. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.18 फीसदी और 0.30 फीसदी का इजाफा हुआ.

 ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: बिहार में सस्ता, तो उत्तराखण्ड में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

जानें आज कैसी रहेगी बाजार (Stock market) की चाल

साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को देसी शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिल सकती है. ग्लोबल मार्केट से मिश्रित संकेत देखने को मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी की बात करें तो, यह सुबह 21,900 के करीब ट्रेड करते दिखा. इस बीच, ग्‍लोबल स्तर पर शेयरों में मिला-जुला रुख रहा, क्योंकि निवेशक आखिरी बार साल 2023 में कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 9 Bitcoin कंपनियों के खिलाफ FIU का बड़ा एक्शन, इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी

ऑस्ट्रेलियाई और जापानी बेंचमार्क 0.3 प्रतिशत नीचे गिरे, जबकि साउथ कोरिया और चीन के बाजारों में 1.6 प्रतिशत तक का चढ़ गया. रातोंरात, एसएंडपी 500 में 0.04 फीसदी की ग्रोथ हुई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.14 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई, लेकिन नैस्डैक कंपोजिट में 0.03 फीसदी की गिरावट आई.

 ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में बढ़ी सोने और चांदी की चमक, जानिए क्या हैं आज के ताजा भाव

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This