Lalan Singh Resign: दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की चर्चा काफी समय से की जा रही थी. हालांकि इसपर बोलने से जेडीयू के नेता बचते नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो ललन सिंह के इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
#WATCH दिल्ली: कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। pic.twitter.com/CP4yfGhl47
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2023
दरअसल, बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज है. पिछले समय से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि ललन सिंह को सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकटता है. इस वजह से अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है. हालांकि पार्टी के नेताओं का दावा है कि ललन सिंह को चुनाव लड़ना है, इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है.