CM Nitish Kumar New JDU President: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के नए अध्यक्ष के रुप में चुना गया है. हालांकि इस बात की चर्चा काफी समय से की जा रही थी कि ललन सिंह के इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
दरअसल, बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज है. पिछले समय से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है. इस बात की आधिकारिक घोषणा आज शाम 5 बजे की जाएगी.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि ललन सिंह को सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकटता है. इस वजह से अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है. हालांकि पार्टी के नेताओं का दावा है कि ललन सिंह को चुनाव लड़ना है, इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है.
# WATCH दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए गए।
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस वक्त दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चल रही है। pic.twitter.com/slCcZrtpDm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2023