Tech News: भारत के बाद अब इस देश में हुई Redmi 13C की एंट्री, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: भारत के बाद Redmi ने अब चीन में भी अपने बजट स्‍मार्टफोन Redmi 13C को लॉन्च कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने भारतीय बाजार में इस फोन को 4G और 5G दोनों मॉडल को लॉन्‍च किया था. लेकिन, चीन में केवल 5G मॉडल को पेश किया गया है. हालांकि चीन में लॉन्च डिवाइस के सभी फीचर्स भारतीय डिवाइस के समान ही है. इस डिवाइस की शुरुआती कीमत कंपनी ने 10000 रुपये से कम रखी है.

Redmi 13C 5G की कीमत

  • Redmi 13C 5G को चीन में तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्‍च किया गया है.
  • इसके 4 GB रैम+128 GB स्टोरेज की कीमत 749 युआन यानी करीब 9,005 रुपये है. वहीं 6 GB रैम+128 GB स्टोरेज की कीमत 849 युआन यानी करीब 10008 रुपये है.
  • वहीं इसके हाई वेरिएंट 6 GB रैम+256 GB स्टोरेज की कीमत 1,049 युआन यानी करीब 12,612 रुपये है.
  • कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- रेनबो स्टार यार्न और स्टार रॉक ब्लैक में लॉन्‍च किया है.

Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशन

  • Redmi 13C 5G में आपको वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.74-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसे 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 600nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
  • बात अगर प्रोसेसर की करें तो इसमे आपको डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट मिलता है, जिसे 8 GB तक LPDDR4x रैम और 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है.
  • बात अगर कैमरा सेटअप की करें, तो इसमें आपको डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का लेंस और एक एलईडी फ्लैश दिया है.
  • Redmi 13C में 18W चार्जिंग सपोर्ट और 10W चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
  • कनेक्टिविटी फीचर्स के नाम पर इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक यूएसबी-C पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.

ये भी पढ़े: NICL AO Recruitment 2024: नेशनल इन्श्योरेन्स ने ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This