इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों को मिले अधिक विकेट, देखें लिस्ट

भले ही भारतीय टीम इस साल वनडे विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन इसके बावजूद भी भारत के लिए साल 2023 ऐतिहासिक रहा है.

टीम इंडिया ने इस साल के सभी अलग-अलग फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. पूरी दुनिया में भारतीय गेंजबाजों का बोलबाला देखने को मिला है.

साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 गेंदबाजों ने 60 से ज्यादा विकेट हासिल किए. इनमें तीन खिलाड़ी भारतीय रहे. यहां देखें पूरी लिस्ट..

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं. उन्होंने इस साल 35 मुकाबलों में 66 विकेट चटकाए. इनका बॉलिंग एवरेज 23.74 रहा.

दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं. चाइनामैन ने इस साल 39 इंटरनेशनल मैचों में 63 विकेट झटके. कुलदीप ने इस दौरान 18.85 के लाजवाब औसत से गेंदबाजी की.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने इस साल 23 इंटरनेशनल मैचों में 63 विकेट निकाले. स्टार्क का बॉलिंग एवरेज 29.77 रहा.

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. शाहीन ने इस साल 30 मैचों में 27.80 के बॉलिंग एवरेज से 62 विकेट चटकाए.

पांचवें नंबर पर गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने इस साल 34 मैचों में 23.78 की बॉलिंग एवरेज के साथ 60 विकेट हासिल किए.