Weather Update: दिसंबर के आखिरी दिनों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. उत्तर भारत के लोग ठंड और कोहरे की डबल मुसीबत से घिरे हुए हैं. हालात ये हैं कि लोगों को कंबल रजाई से निकलने का मन नहीं कर रहा है. शाम होते कोहरा अपना असर दिखाना शुरू कर दे रहा है. कोहरे के चलते आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो यहां आने वाले दिनों में कोहरे में इजाफा होगा, जिसके चलते ठंड बढ़ने की संभावना है.
जानिए मौसम का हाल
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली और उससे सटे शहरों में भी कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने दो दिनों तक दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल 11 दिसंबर तक इन राज्यों में कड़ाके की सर्दी से कोई राहत नहीं मिलेगी.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर सुबह के वक्त चारों तरफ धुंध नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली में इस समय जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है. कोहरे के साथ ही दिल्ली में AQI 450 के पार है. फिलहाल हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रहेगी. कोहरे और प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने यहां कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी जारी करते हुए अगले दो दिन तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घना कोहरा रहने का अनुमान जताया है
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. साथ ही 31 दिसंबर से दो जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिणी तमिलनाडु केरल और लक्ष्यद्वीप में इस दौरान भारी बारिश का अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता
इन राज्यों में घना कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को ठंड अपनी गिरफ्त में ले चुका है. आज उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो दिनों तक दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, असम और त्रिपुरा के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.