Maharashtra: महाराष्ट्र से भीषण आग लगने की खबर आ रही है. शनिवार की देर रात यहां छत्रपति संभाजीनगर की एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग की इस घटना में झुलसने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस कमिश्नर मनोज लोहिया ने बताया
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मनोज लोहिया ने बताया कि लेदर और कॉटन के दस्ताने बनाने वाली कंपनी सन शाइन में आग लग गई थी. देर रात 1.15 बजे कंट्रोल को घटना की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही एसीपी तत्काल मौके पर पहुंचे. दमकल की गाड़ियों ने साढ़े तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया था. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया
अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहन मुंगसे ने बताया कि फैक्ट्री जिले के वालुज एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित है, जो दस्ताने बनाने का काम करती है. करीब 1.15 बजे हमें आग की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचे तो आग पूरी फैक्ट्री में पूरी तरह से फैल चुकी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंदर पांच लोग फंसे हुए हैं. अधिकारी फैक्ट्री के अदंर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी लोगों की मौत हो चुकी थी. 6 शव बरामद किए हैं.
फैक्ट्री में सो रहे थे 10-15 कर्मचारी
फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर का कहना है कि जब आग लगी, तब अंदर 10-15 कर्मचारी मौजूद थे, जो सो रहे थे. आग की लपटें देख मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग वहां से भागने सफल हुए तो वहीं कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए. जिनकी जान चली गई.