Hindi Jokes: जब दादा ने लड़के के अरमानों पर फेरा पानी, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindi Jokes: अगर दिन की शुरूआत एक प्यार भरी मुस्कुराहट के साथ की जाए, तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. अगर आपके चेहरे पर यूं ही मुस्कुराहट नहीं आती है, तो हम आपको इसका एक बहाना दे देते हैं. आपको सेहतमंद बनाए रखने की अपनी कोशिश के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुलों के साथ.

ये भी पढ़े: New Year 2024: न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले बॉलीवुड के इन गानों की प्लेलिस्ट करें तैयार, जश्न होगा और भी शानदार

अर्ज है- रोज रोज वजन
नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है जिंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से
शुरू करना है !

चिंटू- दो बातें हमेशा याद रखना
पिंटू- कौन सी भाई
चिंटू-हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है
हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता, जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है.

लड़की से लड़का बोला- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है.
पीछे से एक बूढ़ा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा

गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा?
अभय जी सर- टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकाल दूं

थप्पड मारने पर नाराज वाईफ से हसबेंड बोला-
“आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है.”
वाईफ ने हसबेंड को 2 थप्पड मारे और
बोली “आप क्या समझते हैं मैं आपसे प्यार नहीं करती”

टीचर- पिंटू, ‘सांप की दुम पर पैर रखना’ मुहावरे का अर्थ बताओ
पिंटू- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
टीचर पिंटू के इतने गहरे ज्ञान से हैरान हैं.

एक बाबा किसी महफिल में गए,
वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे…
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं,
हमारा मजाक न उड़ाएं
लोग खूब हंसे…
अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया,
वे अंधे हो गए
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले
सालों लाइट चली गई है,
कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है…

ये भी पढ़े: Optical Illusion: तस्वीर में कहीं छिपा है सांप, क्या 6 सेकंड में खोज पाएंगे आप?

 

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This