Agra Crime News: अगर आभासी दुनिया से कोई रिश्ता शुरू हो रहा है, तो शायद ही वो धरातल पर आने के बाद टिके. ऐसे रिश्ते हमेशा वास्तविक दुनिया में क्षण भंगुर साबित होते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आगरा से. यहां पर इंस्टाग्राम पर एक युवती की मुलाकात नोएडा के एक युवक से हुई. मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदली और दोनों ने निकाह भी किया. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर ही तलाक दे दिया.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, आगरा की रहने वाली एक युवती की मुलाकात नोएडा के एक युवक से हुई. शुरुआती मुलाकात के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और बात शादी तक पहुंची. परिवार की मर्जी के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी की. शादी के बाद पत्नी गर्भवती हो गई. इसके बाद वो प्रसव के लिए मायके आ गई. दो महीने पहले उसने एक पुत्री को जन्म दिया. इन सब के बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस बात से नाराज पति ने वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर तलाक लिखकर भेज दिया. मैसेज देखने के बाद पत्नी के होश उड़ गए. इस बात की शिकायत लेकर वो पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां से मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है.
कैसे हुई थी देस्ती?
युवती आगरा की रहने वाली है. उसने काउंसलर को बताया तीन वर्ष पहले युवक से इंस्टाग्राम पर मित्रता हुई थी. युवक ने कहा कि युवक मॉडलिंग से जुड़ा है. युवक ने कई युवतियों को माडलिंग में आगे बढ़ाने का काम करता है. इस बात से युवती प्रभावित हो गई. बात के बाद दोनों के बीच करीबीयां बढ़ीं. दोनों ने एक दूसरे का मोबाईल नंबर लिया. आपस में दोनों ने चैटिंग शरू कर दिया. इस दौरान युवक ने प्यार का इजहार किया. युवक से युवती पहले से ही प्रभावित थी. बाद में दोनों ने अपने परिवार वालों को बताया.
सब कुछ ठीक चला. युवक ने भी अपने परिवार के लोगों को निकाह के लिए राजी कर लिया. लगभग ढाई साल पहले परिवार वालों की मर्जी से निकाह कर लिया. जब युवती ससुराल पहुंची तो पता लगा कि उसका पति झूठ बोल रहा था. वो माडलिंग के क्षेत्र में खुद संघर्ष कर रहा था. यह बात जानकर युवती के होश उड़ गए.
इन सब के बीच युवती गर्भवती हो गई. प्रसव के लिए वो मायके आई थी. पति से किसी बात को लेकर एक हफ्ते पहले वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर उसे तलाक भेज दिया. इसके बाद पूरा मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, झुलसने से 6 लोगों की मौत