Ram Mandir Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगातार चल रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने को है. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. नए मंदिर के शुभारंभ से पहले एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने एक अलर्ट जारी किया है. वीएचपी ने अलर्ट जारी करते हुए श्रद्धालुओं को सावधान रहने को कहा है. दरअसल, वीएचपी द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार साइबर अपराधी सक्रिय है और वो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इस स्थिति में श्रद्धालु दान के पैसे ट्रांसफर करने से पहले जांच जरुर करें.
विनोद बंसल ने अलर्ट रहने को कहा
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर इस घोटाले को उजागर किया है और बताया कि दान मांगने के बहाने भक्तों को लूटने की कोशिश हो रही है. उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर रखी है जिसके जरिए वे लोगों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इस स्थिति में उन्होंने श्रद्धालुओं को ऐसे जालसाजों से बचने की सलाह दी है.
सावधान..!!
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। @HMOIndia @CPDelhi @dgpup @Uppolice को ऐसे लोगों के विरूद्ध विलम्ब कार्यवाही करनी चहिए। @ShriRamTeerth has not authorised any body to collect funds for this occasion. pic.twitter.com/YHhgTBXEKi— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) December 31, 2023
विनोद बंसल के अनुसार अभिषेक कुमार नाम का एक बदमाश सोशल मीडिया पर एक क्यूआर कोड प्रसारित करके अयोध्या मंदिर विकास के लिए धन की मांग कर रहा है. जब इस क्यूआर कोड को स्कैन किया जा रहा है तो वो मनीषा नल्लाबेली नाम सामने आ जाता है.
क्यूआर से मचा हड़कंप
इस मामले के सामने आने के बाद अयोध्या से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर विनोद बंसल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुखों को एक शिकायत पत्र दिया है. उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कई बार स्पष्ट किया है कि कोई भी निजी व्यक्ति या लोग, मंदिर के लिए धन इकट्ठा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश राम मंदिर के उद्घाटन पर खुशी मना रहा है, ऐसी बेतुकी गतिविधियों को शुरू से ही बंद कर देना चाहिए. जानकारी दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा जो 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Varanasi News: नए साल में बाबा काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रहेगी मनाही, जानिए क्या हैं नए नियम