Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन करें ये खास उपाय, बदल जाएगी तकदीर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Makar Sankranti 2024: सनातन धर्म में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) के त्योहार का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि, इस दिन सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य के इस राशि परिवर्तन को ही संक्रांति कहा जाता है. मकर संक्रांति का पर्व देश के अलग-अलग राज्‍यों में विभिन्‍न तरीकों से मनाया जाता है.इस दिन लोग सुबह स्नान करके चावल, तिल के लड्डू, लाई के लड्डू, फल, उड़द की दाल का दान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपास करने से व्यक्ति का भाग्य चमक सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

अपने पुत्र शनिदेव के घर आते हैं सूर्यदेव

हिंदू धर्म के लोगों के लिए मकर संक्रांति पर्व इसलिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन पुत्र शनिदेव के घर में पिता सूर्य प्रवेश करेत हैं. शनि देव की विशेष राशि मकर राशि मानी जाती है. इसके अलावा शनि और सूर्य दोनों ही शत्रु ग्रह हैं.ज्योतिष के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति की कुंडली में शनि और सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. जिससे व्यक्ति के जीवन में सुख-संपदा का वास होता है.

मकर संक्रांति पर करें ये खास उपाय

गंगा स्नान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदी या गंगा स्नान करना बेहद शुभ होता है. अगर गंगा स्नान करना संभव नहीं है, तो आप घर पर पानी में गंगाजल डालकर स्‍नान कर सकते हैं.

सूर्यदेव को अर्घ्य दें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति पर सूर्यदेव को अर्घ्य देना बेहद ही मंगलकारी होता है. तांबे के लोटे में शुद्ध जल या गंगाजल लेकर उसमें लाल चन्दन , लाल फूल और तिल डाल लें. सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं. उनकी विशेष कृपा से व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है.

ये भी पढ़ें- Vrat Festival Calendar List: जनवरी में कब है मकर संक्रांति और लोहड़ी, देखिए प्रमुख व्रत-त्यौहारों की लिस्ट

इन चीजों का करें दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति पर ऊनी कपड़े, खिचड़ी, कम्बल, तिल और गुड़ से बनी चीजें जरूरतमंदों को दान करें. इस उपाय को करने से शनि और सूर्य की कृपा प्राप्त होती है.

तिल-गुड़ का सेवन करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ का सेवन करें. इससे भगवान सूर्य आपके जीवन में अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This