Nana Patekar Birthday: कभी पेट पालने के लिए फिल्मों के पोस्टर पेंट करते थे नाना पाटेकर, जानिए संजय दत्त से क्यों करते हैं नफरत?
Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा में बहुच बड़ा नाम रखजते हैं. उनका जन्म 1 जनवरी 1951 को हुआ था.
आपको बता दें कि नाना पाटेक का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है. आज वो किसी पहचान या पैसे के लिए मोहताज नहीं हैं.
लेकिन, एक्टर बनने से पहले उनका बचपन गरीबी में गुजरा. बता दें कि उन्होंने 13 साल की छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.
वह एक समय की रोटी के लिए फिल्मों के पोस्टर पेंट करते थे. अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातें.
नाना पाटेकर ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया था. नाना का बचपन बेहद गरीबी में बिता हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.
वह स्कूल पढ़ने के लिए 8 किलोमीटर की चढ़ाई करके चूना-भट्टी में काम के लिए जाते थे. इसके अलावा वह फिल्मों के पोस्टर पेंट किया करते थे. ताकि उन्हें पेट भरने के लिए रोटी मिल सके.
नाना पाटेकर ने 1978 में फिल्म गमन से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद नाना को फेम फिल्म परिंदा से मिली. इसमें उन्होंने खलनायक की शानदार भूमिका निभाई और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया.
आपको बता दें कि नाना पाटेकर संजय दत्त के साथ काम नहीं करते हैं. इसके पीछे काफी बड़ी वजह हैं.
दरअसल, 12 मार्च 1993 को मुंबई ब्लास्ट हुआ था. इसमें संजय दत्त को दोषी पाया गया था. इस सीरियल ब्लास्ट में नाना पाटेकर ने अपने भाई को खो दिया था.
एक इंटरव्यू के दौरान नाना ने कहा था कि वो संजय को कभी माफ नहीं कर सकते. बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त ने भले सजा काट ली, लेकिन वो उनके साथ काम नहीं करेंगे.