Stock Market: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सपाट बंद हुआ. साल 2024 के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार की सुबह कमजोर शुरुआत हुई. इसके बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. हालांकि उसके बाद स्टॉक मार्केट में बिकवाली दिखी. आखिरकार दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए.
सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स 72500 के लेवल पर पहुंचा. वहीं बात करें निफ्टी की तो यह 21830 के लेवल तक पहुंचा. शेयर बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंकिंग और मीडिया सेक्टर के शेयरों में देखी गई. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के साथ 72,240 के लेवल पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें :- WhatsApp में होगा बड़ा बदलाव, चैट बैकअप के लिए खर्च करने होंगे पैसे