Gangster Goldy Brar: भारत सरकार की आतंक के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. पिछले दिनों गृहमंत्रालय ने दो संगठनों को बैन करने का काम किया था. इसके बाद साल के पहले दिन भारत सरकार ने कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय ने गोल्डी को आतंकी घोषित कर दिया है. इसको लेकर गृह मंत्रालाय ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में जानकारी देते हुए कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है.
जानकारी दें कि केन्द्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा कुछ समय पहले से कई गैंगस्टर से जुड़े मामलों की तफ्तीश हुई थी. इसके बाद 28 बड़े और खूंखार गैंगेस्टर तक पहुंचने की कोशिश की गई. एनआईए ने ऐसे अपराधियों की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी. सभी गैंगेस्टरों में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य कुछ राज्यों में कई छिपे कई खूंखार अपराधी शामिल हैं.