Rajasthan: कड़कड़ाती ठंड में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM भजन लाल शर्मा, आम लोगों के साथ पी चाय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan: मुख्यमंत्री बनने के बाद भजन लाल शर्मा लगातार आम जनता के संपर्क में रहते देखे जा चुके है, लेकिन अब इसी सिलसिले में वे मंगलवार को सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र में कड़कड़ाती ठंड में मॉर्निंग वॉक करते नज़र आए, जहाँ उन्होंने लोगो से बात की.

Rajasthan

फिट इंडिया कैंपेन को दिया बढ़ावा

मंगलवार को सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाला शर्मा को सांगानेर में जो उनका विधानसभा क्षेत्र है मॉर्निंग वाक करते देखा गया जहा पर वह लोगो के साथ बात करते और चाय पीते देखे गए. उन्होंने लोगों के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गए  फिट इंडिया कैंपेन के बारे में बातचीत की. असलमें 2023 साल के आखरी मन की बात में प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया कैंपेन का ज़िक्र किया था जिसके बाद ही मुख्यमंत्री को मॉर्निंग वाक करते पाया गया.

प्रधानमंत्री ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में यह कहा था

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा था की आजकल हम जीवनशैली से जुड़ी बिमारियों के बारे में बाते कर रहे हैं. यह हम सब के लिए एक चिंता का विषय है खासतौर पर नौजवानों के लिए. उन्होंने बताया की आज कल शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में तो काफी बाते हो रही है लेकिन इसका एक और पहलु मानसिक स्वास्थ्य भी है हमे उस पर उतना ही ध्यान देना चाहिए जितना शारीरिक स्वास्थ्य पर देते है.

Rajasthan

मुख्यमंत्री ने वॉक के दौरान लोगो को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने व्यावहारिक व्यक्तित्व के लिए काफी दिनों से चर्चा में रहे है लेकिन यह चर्चा लोगो में और बढ़ गयी जब वह मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में सुबह की सैर पर निकले. इस दौरान उन्होंने सिटी पार्क में सुबह की सैर के लिए आये लोगों से मुलाकात की. नये साल की शुभकामनाएं भेजीं. मुख्यमंत्री शर्मा ने लोगों के बीच चाय पी और बातचीत की. मानसरोवर क्षेत्र के लोगों में क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपने बीच खोजने की होड़ मच गई.

Rajasthan

पार्षद से भी की मुलाकात

जैसे ही मुख्यमंत्री के सैर की ख़बर सामने आयी वैसे ही कई पार्षद सिटी पार्क पहुँच गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन् पार्षदों से मुलाकात की और उन्हें वार्ड के विकास और निगरानी के निर्देश दिए साथ ही उन्हें हर महीने समीक्षा कर कमियों को दूर करने को कहा, इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगो से विकास कार्यो से जुड़े फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़े: Ayodhya: राम मंदिर में होंगे कुल 44 द्वार, 18 दरवाजे, 14 स्वर्णजड़ित, मगर एंट्री गेट सिर्फ एक, जानें मंदिर के बारे में सबकुछ

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This