Agra News: यूपी के आगरा में बुधवार को हाईवें पर भूसा लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली ने अन्य वाहनों की रफ्तार रोक दी. ऐसा इसलिए हुआ कि ट्रैक्टर-ट्राली खराब हो गई. इससे देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई और फिजां में हार्नों का शोर गूंजने लगा. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सुचारू कराने में जुट गई.
देखते ही देखते लग गई वाहनों की लंबी लाइन
बताया जा रहा है कि आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर पर भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली खराब हो गई. ट्रैक्टर हाईवे पर टेढ़ा होकर खड़ा हो गया. इससे अन्य वाहनों की रफ्तार रुक गई और देखते ही देखते भगवान टॉकीज फ्लाईओवर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
वाहनों को निकलवाने में जुटी पुलिस
जाम की मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस वाहनों को सर्विस रोड पर डायवर्ट करके निकालना शुरू किया. इस पर सर्विस रोड पर भी भीषण जाम लग गया. पुलिस एक-एक कर वाहनों को निकलवाने का प्रयास कर रही है. वहीं क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली हटाने का प्रयास किया जा रहा है.