Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से घर पर रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से नहीें होगी धन की कमी

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग वास्तु के नियमों का पालन करते हैं, उन पर मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और उनके घर कभी धन-संपदा की कमी नहीं होती है. ऐसे में अगर आप भी वास्तु के नियमों को फॉलो करके चलना चाहते हैं, तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें घर लाने के बारे में बता रहा हूं, जिसे लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी और आपके घर कभी सुख-समृद्धि की कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये चीजें…

श्री यंत्र

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सम्मुख उनके प्रिय श्री यंत्र को लाल कपड़े के नीचे रखें. इस यंत्र को किसी योग्य पंडित से सिद्ध करवा कर ही इनकी स्थापना करें. इस यंत्र की नियमित पूजा करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमारे सौभाग्य में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें- Shani Gochar 2024: रजत के पाये पर चलेंगे शनिदेव, इन 3 राशि वालों की होगी चांदी; जमकर काटेंगे मौज

कुबेर यंत्र

किसी शुभ मुहूर्त में योग्य पंडित अपने घर में कुबेर यंत्र की भी स्थापना करें. इसकी नियमित पूजा करते हुए कुबूरे चालीसा का पाठ करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय से आपके घर का वातावरण तो सकारात्मक होगा ही इसी के साथ आपके घर धन का आगमन साल भर होता रहेगा.

चांदी का बना हाथी

वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी का बना हाथी घर लाकर रखें. ध्यान रहे कि चांदी का हाथी अपनी सूंढ़ उठाए हुए वाला ही रखना चाहिए. इससे घर की प्रसिद्धि में चार चांद लगाता है. चांदी के बने हाथी घर में रखने से आय के स्रोत में वृद्धि होती है और बेरोजगारी संबधित परेशानियां दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें- Ramlala Darshan Puja: रामलला के दर्शन से पहले यहां लेनी पड़ेगी अनुमति, वरना अधूरी मानी जाएगी पूजा

धातु का बना कछुआ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में स्फटिक, चांदी या तांबे की धातु से बना कछुआ अपने घर लाकर रखें. ऐसी मान्यता है कि कछुआ भगवान विष्णु का अवतार है और इसे रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिससे हमारे घर की सुख-समृद्धि में चार-चांद लगते हैं. जिस घर में इन धातुओं से बना कछुआ रखा होता है वहां कभी भी धन की हानी नहीं होती है. साथ ही दिन-रात तरक्की होती है.

दक्षिणावर्ती शंख

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए दक्षिणावर्ती शंख अपने घर में लाकर रख दें. ऐसी मान्यता है कि यह शंख धन की देवी मां लक्ष्मी का सूचक होता है और जिस जगह यह रहता है वहां धन की कभी भी कमी नहीं रहती है.

ये भी पढ़ें- Leg Palmistry: भाग्योदय का संदेश देते हैं व्यक्ति के पैरों के ये निशान, ऐश्वर्यशाली पद होता है प्राप्त

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Stock Market: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक...

More Articles Like This