Newborn Baby Facts: आखिर क्यों नवजात बच्चों को नहीं आता है पसीना और आंसू , जानें वजह
Fact About Newborn Baby: नवजात बच्चे को निश्चित ही आपने खिलाया होगा. आपने ये देखा होगा कि वो रोते तो हैं, लेकिन उनके आंसू नहीं आते और न उन्हें पसीना होता है. आइए जानते हैं वजह.
आंसू के साथ नवजातों को पसीना भी नहीं आता. इसका भी कारण वहीं है कि बच्चे के शरीर में पसीना पैदा करने वाली ग्रंथियां विकसित होने में वक्त लगता है.
नवजात शिशुओं के शारीरिक प्रणाली उनकी विकासशीलता के कारण कुछ समय तक असमर्थ होती है.
नवजात बच्चे जनन प्रणाली के परिणामस्वरूप अपने शरीर से तरल और पसीना निकालने की क्षमता में कुछ समय तक संकोचित रहते हैं.
नवजात शिशुओं के शारीरिक प्रणाली उनकी विकासशीलता के कारण कुछ समय तक असमर्थ होती है.
जन्म के समय नवजात शिशुओं की ग्रंथियों की संवेदनशीलता अधिक होती है, जिससे वे ज्यादा आंसू नहीं बहा सकते हैं.
उनके स्किन पोर्स भी कुछ समय तक बंद होते हैं, जिसके कारण पसीना भी कम निकलता है.
इसके अलावा नवजात शिशुओं के न्यूरोलॉजिकल विकास के दौरान उनके संवेदनशील तंतुओं और न्यूरॉन्स प्रणाली का विकसित हो रहा होता है.
इससे वजह से नवजात शिशु अपनी भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करना सीखते हैं.
समय के साथ नवजात शिशुओं की शारीरिक प्रणाली में सुधार होता है. वह समय के साथ आंसू और पसीना निकालने की क्षमता प्राप्त कर लेते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)