Shramjeevi Express Blast: उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट ने श्रमजीवी ट्रेन विस्फोट कांड में आरोपी दो आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने बांग्लादेश निवासी आतंकी हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल व बंगाल निवासी नफीकुल विश्वास को मृत्युदंड की सजा सुनाई. इस विस्फोट कांड में 14 लोगों ने अपनी जान गवाईं थी. साथ ही इस विस्फोट में 62 से अधिक यात्री घयाल हुए थे. ये घटना 28 जुलाई 2005 की है, सिंगरामऊ रेलवे स्टेशन के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में विस्फोट हुआ था.
आज जौनपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में दोनों आतंकियों की कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी कराई गई. आपको बता दें कि पिछले दिनों दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाने के लिए बुधवार की तिथि नियत की थी. दोनों आतंकियों को 22 दिसंबर को दोषी करार दिया गया था. बुधवार को आतंकी बांग्लादेश निवासी हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल व बंगाल निवासी नफीकुल विश्वास को कड़ी सुरक्षा में दोपहर बाद तीन बजकर 15 मिनट पर कोर्ट में पेश किया गया. श्रमजीवी ट्रेन विस्फोट कांड में इसके पहले ओबैदुर्रहमान और आलमगीर को फंसी की सजा सुनाई जा चुकी है.