Weather Update Today 04 January 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के तापमान में भारी गिरावट आई है. साथ ही शीतलहर और कोहरे के प्रकोप के चलते हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. ठंड इतनी जबरदस्त है कि रजाई से निकलने का मन नहीं कर रहा है. आइए जानते हैं, अलग-अलग हिस्सों के मौसम का हाल…
जानिए मौसम का हाल
दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इस समय भयानक सर्दी पड़ रही है. घर के अंदर भी ठंड लग रही है. गलन जैसी हो रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत करीब पूरे उत्तर भारत में ही शीतलहर ने लोगों कंपकपा दिया है. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता
इन राज्यों में ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए गुरुवार को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान से सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिणी असम और त्रिपुरा में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते यहां दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे के साथ ही दिल्ली में AQI 400 के पार है. फिलहाल हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रहेगी. कोहरे और प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को दिल्ली का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसे इस सीजन की सबसे सर्द सुबह बताया जा रहा है. फिलहाल दिल्ली में मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है.
यूपी के मौसम का हाल
यूपी में ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि गलन से लोग परेशान है. मौसम विभाग की माने तो मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के एक से दो जगह पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली, जिससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को भी कई जगहों पर बारिश व घने कोहरे के छाए रहने का अनुमान है.