Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी की आशंका के बीच आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी में उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की, लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला. ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है. अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है.
मुझे बदनाम करने की साजिश
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो समन ईडी द्वारा भेजा गया है, वो फर्जी है. फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं. इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है. कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा. बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है.
यह भी पढें: Bilateral Meeting: विदेशमंत्री एस. जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नेपाल, शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
केजरीवाल को ईडी भेजेगी चौथा समन
विगत 3 जनवरी को केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था. हालांकि वह पेश नहीं हुए और ईडी के नोटिस का जवाब दिया. ईडी, केजरीवाल के जवाब की समीक्षा कर रही है. तीन बार ईडी ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है, लेकिन किसी भी बार वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए. आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश रची गई है. आने वाले समय में प्रवर्तन निदेशालय चौथी बार समन भेज सकता है.
ED को केजरीवाल ने क्या दिया जवाब?
ईडी के तीसरे समन के बाद भी अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने समन का जवाब दिया है. केजरीवाल ने पूछा है कि उनको समन भेजकर बुलाने की वजह क्या है. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि समन का उद्देश्य जांच है या मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करना है. उन्होंने आगे अपनी चिट्ठी में कहा कि दिल्ली में 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने को हैं. जिसमें वह व्यस्त हैं. केजरीवाल ने ईडी से कहा है कि वो अपने सवालों की लिस्ट भेज दें, वो जवाब दे देंगे.