Ajab Gajab News: देश में एक ऐसा कब्रिस्तान जहां हिंदू करते हैं पूजा, जानिए क्या है इसका 'राज'
Bharatpur News: देश में एक ऐसा कब्रिस्तान है, जहां हिंदू पूजा करते हैं. इसकी वजह जानकर आप चौंक जाएंगे.
दरअसल, हर शहर में कब्रिस्तान होता है, जहां मुर्दों को दफनाया जाता हैं. आज हम आपको राजस्थान भरतपुर के कब्रिस्तान के बारे में बताने जा रहे हैं.
यहां हिंदू लोग पूजा करते हैं. आपको बता दें कि इस कब्रिस्तान में शाही लोग दफन हैं. आइए बताते हैं इस कब्रिस्तान की अनोखी कहानी.
भरतपुर का ये शाही कब्रिस्तान बयाना के बीचों-बीच है. इसमें एक मदरसा और एक मस्जिद भी है.
दरअसल, इस कब्रिस्तान में अफगानी योद्धा अबू बकर कंदर की कब्र है. इसकी लोग पूजा करते हैं. यहां और भी कई गुमनाम शख्सियत चैन की नींद ले रहे हैं.
कब्रिस्तान को 'शाही' इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां कई मुगल शासक, सुल्तान और उनके दरबारी दफन हैं. इन कब्रो में उन रजवाड़ों के कई योद्धा भी दफन हैं.
दरअसल, ये कब्रिस्तान भरतपुर के बयाना में है. यहां भारत का एक पुराना इतिहास छुपा है. इस कारण इसे शाही कब्रिस्तान के नाम से भी जाना जाता है.