Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस पार्टी ने अपनी यात्रा का नाम बदल दिया है. 14 जनवरी से शुरू होने वाली इस यात्रा का नया नाम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ होगा. इतना ही नहीं कांग्रेस की यह यात्रा 14 राज्यों की जगह 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस बात की जानकारी कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.
आपको बता दें कि कांग्रेस मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 14 जनवरी को 12.30 बजे ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करेगी. इस यात्रा के नाम परिवर्तन के साथ इसके मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. यह यात्रा 14 राज्यों की बजाए 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस तरीके से कांग्रेस की यह यात्रा 6200 किमी की बजाय अब 6700 किमी की दूरी तय करेगी.
#WATCH | Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, " On the discussion today with Congress PCC Presidents and CLP leaders. There were 2 items on the agenda, preparations for 2024 Lok Sabha elections and finalisation of the route for Bharat Nyay… pic.twitter.com/2bQkVGCN0I
— ANI (@ANI) January 4, 2024
कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ एक हाइब्रिड यात्रा होगी जिसमें लोग पैदल भी चलेंगे और बस का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस यात्रा में कांग्रेस अपने साथ गठबंधन के साथियों को भी शामिल होने का निमंत्रण दे रही है. जयराम रमेश ने कहा कि इस यात्रा के लिए हम इंडिया गठबंधन के सभी दलों के साथ ही सिविल सोसाइटी और राज्यों के छोटे दलों को हम निमंत्रण देते हैं
कांग्रेस नेता के अनुसार मणिपुर में यह यात्रा 107 किमी की दूरी तय करेगी. इसके बाद यह यात्रा 4 जिलों के 2 लोकसभा और 11 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. मणिपुर के बाद नागालैंड, फिर असम, फिर अरुणाचल प्रदेश और फिर वापस असम आयेंगे और वहां से मेघालय, फिर बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिसा, UP, गुजरात और महाराष्ट्र में इस यात्रा का समापन होगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री हाउस पहुंचे Tejashwi Yadav, क्या हैं सियासी मायने?