UP News: सूर्य के उत्तरायण होते ही शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का होगा आयोजन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP News: जीरो टॉलरेंस की राह पर चल रही योगी सरकार विकास के नए पैमाने छू रही है। साथ ही संवेदनशील योगी सरकार कन्यादान करके गरीब परिवारों के शादी योग्य बेटियों के हाथ भी पीले  करा रही है। सूर्य के उत्तरायण होते ही योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन करेगी। इसके लिए इच्छुक वर-वधु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार विवाह का पूरा खर्च उठाते हुए वधु को पैसे और दम्पति को गृहस्थी के जरुरी सामान उपलब्ध कराती है। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में करीब 600 से अधिक जोड़ो की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत हो चुकी है।
सूर्य के उत्तरायण होते ही बेटियों के हाथ होंगे पीले
खरमास ख़त्म होते ही 14 जनवरी के बाद शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया जायेगा। समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 15 जनवरी के बाद शुभ मुहूर्त में शादिया कराई जाएंगी। समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा सभी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। विवाह के लिए निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो दिव्यांग हो, को प्राथमिकता भी दी जाएगी। इसके अलावा इस योजना का लाभ प्रदेश के उन सभी परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये तक हो और कन्या की आयु 18 एवं वर की आयु 21 वर्ष से अधिक है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पूरा खर्च उठाती  है सरकार
सामूहिक विवाह के आयोजन में प्रत्येक जोड़े पर 51000 खर्च किए जाएंगे हैं। जिसमें 35000 कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जायेगा और 10,000 की विवाह संस्कार सामग्री वर-वधू को विवाह के समय उपलब्ध करवाई जाएगी है। विधवा, तलाकशुदा के मामले में 5 हज़ार रुपये तक की वैवाहिक सामग्री दी जाएगी और 40 हजार रुपए खाते में दिए जायेंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए 6000 प्रति जोड़ा ख़र्च  किया जाएगा।
Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This