Weather Update Today: देश के उत्तर भारत के हिस्सें में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जहांं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है तो वहींं मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है. भारत मौसम विभाग ने आने वाले 6 जनवरी तक पंजाब में कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है. वहीं, राजस्थान के अलग- अलग हिस्सों में 6 जनवरी तक भीषण ठंड देखने को मिलेगी. राजधानी दिल्ली की बात करें को यहां पर शिमला से भी ज्यादा ठंड दर्ज की जा रही है. दिल्ली में कोहरा और धुंध के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
दिल्ली में शिमला से ज्यादा ठंड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पिछले दिनों से ही लगातार पारा गिर रहा है. गुरुवार का दिन इस सीजन का सबसे ज्यादा ठंडा रहा. दिल्ली में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 12-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो कि मौसम के सामान्य से कई डिग्री कम है. वहीं, अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसमें भी 2 से 3 डिग्री तक गिकावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगर तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम हो तो सीवियर कोल्ड डे घोषित किया जाता है. गुरुवार को दिल्ली में पारा अधिकतम 12.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
यूपी के मौसम का हाल
वहीं, अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो शुक्रवार को राज्य में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में लोगों को भारी गलन महसूस हो रही है. प्रदेश में घने कोहरे का दौर जारी है, इस वजह से यातायात बुरी तरीके से प्रभावित है. कुछ स्थानों पर बारिश भी देखी गई है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए आज के ताजा भाव