Unknown Facts: क्या आपको पता है Internet, Google और Laptop का फुल फॉर्म?

आज हमारी जिंदगी में इंटरनेट ऐसी चीजें हैं, जो हर दिन इस्तेमाल होती हैं. क्या आप जानते हैं कि इसका पूरा नाम?

शायद नहीं जानते होंगे. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के फुल फॉर्म बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप रोज करते हैं... 

आजकल ऑफिस वर्क के लिए सबसे ज्यादा लैपटॉप का इस्तेमाल होता है. क्या आपको इसका फुल फॉर्म पता है? 

लैपटॉप का पूरा नाम लाइटवेट एनालिटिकल प्‍लेटफॉर्म टोटल ऑप्टिमाइज्‍ड पावर होता है.

कंप्यूटर का हम इस्तेमाल करते हैं. क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर का फुल फॉर्म? 

इसका फुल फॉर्म है "Common Operating Machine Particularly Used for Technical and Educational Research"

इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क है जो दुनिया भर के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है. इंटरनेट का पूरा नाम इंटरकनेक्‍टेड नेटवर्क है. 

इसका मतलब है "एक-दूसरे से जुड़े हुए नेटवर्क". इससे ये साफ है कि इंटरनेट में इंटरकनेक्‍टेड का इंटर और नेटवर्क का नेट लिया गया है.

गूगल ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है. हम गूगल के जरिए दुनिया भर की जानकारी तक पहुंच सकते हैं.

गूगल का पूरा नाम है ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्‍वेज ऑफ अर्थ. इसका नाम 19वीं सदी के मैथमेटिशियन लियोनार्ड ऑइलर के नाम पर रखा गया.