HBSE Date Sheet 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी. बोर्ड द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 26 मार्च तक होंगी. वहीं, 12वीं की 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी. बोर्ड की ओर से आयोजित एक बैठक में अध्यक्ष वी पी यादव की ओर से यह भी कहा गया है कि डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए री-अपीयर की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च के बीच होगी. ये सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
25 प्रतिशत पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर पैटर्न में बदलाव की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं में 25 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.
ये भी पढ़े: Tech News: भारतीय बाजार में जल्द धमाकेदार एंट्री लेगा Moto का ये फोन, जानें लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस