Bhaum Pradosh Vrat 2024: साल के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhaum Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत को सनातन धर्म में बेहद खास माना गया है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है. यह व्रत प्रत्येक माह में दो बार मनाया जाता है. इस माह में प्रदोष व्रत 9 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दौरान, जो भी भक्त भगवान भोलेनाथ के लिए उपवास रखते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिससे कई मुश्किलों से निजात पाया जा सकता है. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में…

पैसों की नहीं होगी कमी
भौम प्रदोष का व्रत करने से भगवान शिव के साथ ही भगवान हनुमान भी प्रसन्न होते हैं, जो जातक इस दिन ”ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः” मंत्र का जाप करते हैं, उन्हें आर्थिक मुश्किलों से छुटकारा मिल जाता है.

अच्छे दांपत्य जीवन के लिए
भौम प्रदोष व्रत के दिन अपने घर के मंदिर की सजावट करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, पंचगव्य अर्पित करें. इससे पति-पत्नी के बीच मन मोटाव दूर होता है. साथ ही रिश्ते में मधुरता आती है.

कर्ज से मुक्ति के लिए
भौम प्रदोष व्रत के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाएं. साथ ही शिव मंत्रों और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से कर्ज से छुटकारा मिलती है.

भगवान शंकर का नमस्कार मंत्र
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।

शिव नामावली मंत्र
• श्री शिवाय नम:
• श्री शंकराय नम:
• श्री महेश्वराय नम:
• श्री सांबसदाशिवाय नम:
• श्री रुद्राय नम:
• ओम पार्वतीपतये नम:
• ओम नमो नीलकण्ठाय नम:

ये भी पढ़े: Money in dream meaning: धन से जुड़े कुछ सपने होते हैं बेहद शुभ, तगड़ा लाभ करता है जातक

Latest News

Maharashtra: जालना में भीषण हादसा, बस-ट्रक की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की सुबह बस और ट्रक की...

More Articles Like This